कॉलेज से वापस
घर आती हुई लड़की
कई आँखों के धेलों में
उतरने सी लगी
उसके बदन की
हर एक हरकत
कई दिलों पा
देती रही दस्तक
नज़रें ज़मीं में गड़ाये
वो तो चलती रही लेकिन
कई चलती हुई निगाहें
रुक सी गयीं
उसके गिर्द हर सूँ
मानो देख रही थीं
उसकी चाल की गति
उसके नितम्बों से लेकर
सीने के उभारों तक
उसके शरीर का
माप ले रही थीं जैसे
यक ब यक उस लड़की को
कई तीर से हुए महसूस
उसका जिस्म छेदते
नुकीले नयन बाण जैसे
तेज़ी से फिर
उसने संभाला अपना
गिरता हुआ दुपट्टा
किस तरह पाठशाला से
घर का रस्ता
तय कर ही डाला
आज फिर उसने
मैदान जीत ही लिया
~इमरान~
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें