नही मैं ऐसा पर्वतारोही
कि पहुंच सकूँ
तुम्हारे शिखर तक
मैं तो बस पास के
अलग अलग संभव शिखरों पर चढ़कर
अलग अलग कोणों से
देखना चाहता हूँ
तुम्हारी गर्वीली ऊंचाई
पहले दूर से
फिर और निकट
और निकट जाते हुए
जहाँ तक
जा पाना संभव हो
नही मैं ऐसा पर्वतारोही
कि पहुंच सकूँ
तुम्हारे शिखर तक
मैं तो बस पास के
अलग अलग संभव शिखरों पर चढ़कर
अलग अलग कोणों से
देखना चाहता हूँ
तुम्हारी गर्वीली ऊंचाई
पहले दूर से
फिर और निकट
और निकट जाते हुए
जहाँ तक
जा पाना संभव हो
Have you attempted this new app iCare Health Monitor Mod Apk : that is certainly exceptional.
जवाब देंहटाएं