हमेशा की तरह आज भी वो चिल्ड बियर एन्ड इंग्लिश वाइन शॉप से दो बियर के कैन लेकर के बगल वाली गली में बिल्डिंग के चबूतरे पर ही जा बैठा था....
कैन खोल कर पहला घूँट लगाया ही था की बगल में बैठे एक दूसरे बेवड़े को किसी छोटे लड़के ने सिगरेट की इक डिब्बी और छुट्टा पैसे ला कर थमा दिए,आज इस लड़के की शक्ल कुछ बदली सी लग रही थी...
ये शायद आज उसका बड़ा भाई था "ड्यूटी" पर या कोई दुसरा बच्चा था....
उसने छोटे लड़के को पास बुलाया और जेब से सौ का नोट निकाल कर उसे थमाया, लड़का इक पल को सवालिया निगाहों से उसे देखता रहा... आखिर पूछ ही लिया-
"कौन चीज? सिगरेट लाएं या नमकीन?"
नही सिगरेट है मेरे पास....इसे तुम रख लो ये तुम्हारे लिए है....
लड़का इक पल को भौंचक सा वो नोट देखता रहा.... फिर उसे जेब में डालकर ख़ुशी से उछल कर अपनी साइकिल की जानिब बढ़ने लगा...
आवाज़ देकर रोका...."बैठा राजू जावत कहाँ है"
"जी भईया बोला"
कहाँ रहते हो?मकनवा किधर है?
सिपाह की तरफ
यहां का करने आते हो
सीसीयां बीनने
अच्छा अब्बा का करते हैं?
उ बक्सा बनाते हैं
बढ़ई हैं?
ई नही मालम,बस उ बक्सा कुर्सी बनावते हैं
पढ़ते हो?
हाँ मदर आयसा में
कौन क्लास में हो?
पांचवी में भैया
एन्ड व्हाट आर योर सब्जेक्ट्स?
का???
क्या क्या पढ़ते हो? सब्जेक्ट बताओ
हिंदी अंग्रेजी गणित भूगोल नैतिक शिक्षा....
अच्छा इन बोतलों का क्या करते हो?
भंगार वाले को बेच देते हैं... फिर गुल्लक में डाल देते हैं पैसवा....
फिर जब गुल्लक भर जाता है तो अब्बा ले लेते हैं?
नहीईई....हम कपड़े खरीदते हैं....(छोटी साईकिल पर बैठते हुए) देखिए ई साइकिल भी अईसे ही खरीदे रहे...
अरे वाह.... अच्छा तुम बड़े होकर क्या बनोगे?
हम अब्बा से ज़्यादा अच्छे वाले बक्से बनाएंगे...
डॉक्टर,इंजिनियर नही बनोगे?
वो कैसे बनते हैं?
लड़के के इस सवाल ने उसका नशा हिरन कर दिया ता
लाजवाबी के आलम में बात पलटते हुए उसने कहा
अच्छा तुम्हारा नाम क्या है?
हमरा नाम पप्पू....नानी लेकिन हमें मुन्ना ही कहत हीं..
पैडल मरते हुए लड़का आगे बढ़ गया था.... उसने बियर का दूसरा कैन खोला....पहले वाले का नशा हवा हो चुका था...आज तीसरा खरीदना पड़ा उसे...
~इमरान~
बढ़िया :)
जवाब देंहटाएं