भारतीय पुलिस का खौफ -
हुआ कुछ यूँ की एक बार राजस्थान सरकार ने आवारा ऊंटों को पकड़ के बंद करने का फरमान जारी कर दिया, सारे ऊंटों में खलबली मच गयी,जिसको जिधर रास्ता मिला भाग गया,एक जंगल में ऊंट पकड़ने की गाड़ी और पुलिस आती देख ऊंटों का एक झुण्ड वहां से भी भागने लगा, भागते हुए ऊंटों ने एक अजीब नज़ारा देखा की उनके साथ साथ कुछ लोमड़ियाँ और खरगोश भी तेज़ तेज़ भाग रहे थे,ऊंटों के मुखिया ने उन से पूछा - "भई आर्डर तो हमारी गिरफ़्तारी का निकला है,तुम क्यों भाग रहे हो ?
इस पर उन लोमड़ियों और खरगोशों ने जवाब दिया-"आप नहीं जानते! अगर खुन्नस खाई पुलिस ने आपको यहाँ ना पाकर हमें पकड़ लिया तो बीस साल हमे अदालत में यह साबित करने में ही लग जायेंगे
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें